Rajasthan Corona Update : कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी , 50 से भी कम नए संक्रमित मिले
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो यहां मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले आये वहीं संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हुई है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना (Rajasthan Corona) के मामलों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। राहतभरी खबर यह है कि नए संक्रमितों (New Corona Patients) की संख्या 50 से भी कम हो गई है। इस घातक बीमारी ने देशभर में जो तबाही मचाई है उससे लोगों के दिलों में डर का माहौल बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो यहां मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले आये वहीं संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना की दूसरी लहर का तो प्रकोप कम हो गया है मगर राज्य में इस बीमारी की तीसरी लहर का खतरा भी चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
राज्य में अब तक 8,942 लोगों की हो चुकी है मौत
चिकित्सा विभाग (Health Department) द्वारा आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से जयपुर (Jaipur) में 22, अलवर (Alwar) में 8 और टोंक (Tonk) में 5 मामले आए हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस दौरान महामारी से और एक रोगी की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से अब तक 8,942 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य के 33 जिलों में से 22 में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान राज्य में 126 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 1,012 लोगों को कोविड-19 का इलाज चल रहा है।