Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना को लेकर सुधरे हालात, 51 नए मामले, नहीं हुई किसी की मौत
चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आये जिनमें जयपुर से 17 तथा बाडमेर-दौसा से 5-5 मामले हैं।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर राहतभरी खबर है। यहां इस घातक बीमारी को लेकर स्थिति अब सुधरती जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आये जिनमें जयपुर से 17 तथा बाडमेर-दौसा से 5-5 मामले हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से बुधवार को एक भी रोगी की मौत नहीं हुई। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8942 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य के 33 जिलों में से 19 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 128 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब राज्य में 935 मरीज उपचाराधीन हैं।
उदयपुर में चार संक्रमित मिले
उदयपुर में बुधवार को चार लोग संक्रमित मिले। इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दो-दो केस सामने आए। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 56188 हो गई है, जबकि 55401 डिस्चार्ज किए गए हैं। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 40 तो होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या 20 रह गई है। बुधवार को एक भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई, जबकि अब तक 747 लोगों की अब तक मौत विभागानुसार हुई है।