Rajasthan Corona Update : कोरोना के 55 नए मामले, इस शहर में डेढ़ साल बाद एक्टिव केस 100 के नीचे

पिछले 24 घंटे में राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आये। वहीं राज्य में इस घातक संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई।;

Update: 2021-07-06 03:50 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं। प्रदेश में इस घातक बीमारी का प्रकोप कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आये। वहीं राज्य में इस घातक संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जयपुर में 19, दोसा में 8 व सिरोही में 5 मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान संक्रमण से तीन और रोगियों की मौत हो गई। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8941 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 140 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। अब राज्य में 1092 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

जोधपुर में बीते नौ दिन में किसी की मौत

जोधपुर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े काफी मंद पड़ गए हैं। जोधपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 93 पर आ गए हैं। मार्च-अप्रेल 2020 के बाद अब जोधपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस सौ के नीचे उतरे हैं। इससे पहले जोधपुर में सबसे कम इस साल गत 12 फरवरी को 109 एक्टिव केस रहे थे। मार्च-अप्रेल 2020 के बाद पहली बार जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 2 पर आकर अटकी है। दो-दो पॉजिटिव आने का प्रचलन भी गत वर्ष के अप्रेल माह में चला था। उल्लेखनीय हैं कि गत नौ दिन से जोधपुर में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई हैं, अंतिम बार मौत 28 जून को एम्स में 42 वर्षीय मरीज की हुई थी।

Tags:    

Similar News