Rajasthan Corona Update : राज्य में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, 72 नए केस, दो और मौतें

चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं।;

Update: 2021-06-29 03:50 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। प्रदेश में स्थिति सुधरती जा रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों में जयपुर में 19, जोधपुर में आठ, गंगानगर और सीकर में 6-6 नए मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से दो और रोगियों की मौत हो गई। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8,916 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 210 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 1,593 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

राज्य में खुले सभी धार्मिक स्थल

राज्य सरकार की मॉडिफाइड लॉकडाउन के अनुसार आज सोमवार से शहर में मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और जैन मंदिर फिर से अनलॉक हो गए है। आज सुबह धार्मिक स्थलों में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों ने दर्शन, प्रार्थना, इबादत और अरदास की। राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार प्रमुख धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए सुबह पांच बजे से खोल दिए गए, जो शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। सामाजिक दूरी की पालना के लिए गोले बनवाए हैं। शहर में केवल गोविंददेव जी के मंदिर के अलावा किसी भी धार्मिक स्थल में वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की जांच नहीं की गई।

Tags:    

Similar News