Rajasthan Corona Update : राजस्थान में लॉकडाउन आठ जून तक बढ़ा, 6,521 नए मामले, 113 और लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,521 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 9,16,042 हो गई है। वहीं, इस घातक संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो गई;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिये मंत्रिमंडल और विशेषज्ञों की सिफारिश पर राज्य सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि में 15 दिन का विस्तार करते हुए इसे 8 जून तक कर दिया है। सरकारी बयान के अनुसार, हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है वहां एक जून से व्यावसायिक गतिविधियों की छूट दी जा सकती है। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,521 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 9,16,042 हो गई है। वहीं, इस घातक संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 7,703 हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,520 और लोगों के ठीक होने से राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को सामने आए 6,521 नए मामलों में से जयपुर में 1,483 जोधपुर में 501, अलवर में 461, उदयपुर में 401, पाली में 317 और हनुमानगढ़ में सामने आए 313 नए मामले शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,12,218 रह गई है। शनिवार को यह संख्या 1,22,330 थी। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 7,96,121 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।