Rajasthan Corona Update : कोरोना को लेकर स्थिति में सुधार, 75 नए मामले आए सामने
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 75 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गई है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। प्रदेश में इस घातक बीमारी पर कुछ हद तक नियंत्रण लगाया जा चुका है। वहीं राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक हजारों स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 75 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गई है।
संक्रमितों की कुल संख्या 3,18,193 हुई
अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते चौबीस घंटे में 75 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गई जिनमें से 1527 रोगी उपचाराधीन हैं। नए मामलों में जयपुर में 22, व कोटा में 11, अजमेर में 8, उदयपुर में 7, जोधपुर–झालावाड़ में 4-4 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 138 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए।
3,13,957 संक्रमित हो चुके हैं ठीक
राज्य में अब तक कुल 3,13,957 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। वहीं रविवार को राज्य में 1,464 सक्रिय मामले हैं। राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2772 लोगो की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 516, जोधपुर में 303, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 119, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 75 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गई है।