Rajasthan Corona Virus : राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस दो लाख के पार, 159 और लोगों की गई जान

राज्य में संक्रमण के 17,921 मामले आने के बाद राज्य में फिलहाल 2,00,189 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,665 लोगों की जान जा चुकी है।;

Update: 2021-05-10 04:17 GMT

Rajasthan Corona : राजस्थान में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश में हालात इतने भयानक होते जा रहे हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। पिछले 24 घंटों में राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,921 नए मामले सामने आए जबकि 159 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। राज्य में संक्रमण के 17,921 मामले आने के बाद राज्य में फिलहाल 2,00,189 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,665 लोगों की जान जा चुकी है।

जयपुर में सबसे अधिक केस आए सामने

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,921 और संक्रमित मिले हैं। इसमें राजधानी जयपुर (Jaipur) में सबसे अधिक 3402, जोधपुर (Jodhpur) में 2238, अलवर (Alwar) में 1207, उदयपुर (Udaipur) में 1202, कोटा (Kota) में 1147, बीकानेर (Bikaner) में 603, सीकर (Sikar) में 602, भीलवाडा (Bhilwara) में 521 नये रोगी शामिल हैं। बीते चौबीस घंटे में राज्य में 16,880 मरीज ठीक हुए हैं।

उदयपुर 18 और जोधपुर 15 मौत

जयपुर 55, उदयपुर 18, जोधपुर 15, बीकानेर 10, बाड़मेर और झालावाड़ 7-7, पाली और सीकर 5-5, भीलवाड़ा और कोटा 4-4, भरतपुर, चित्तोडग़ढ़, और गंगानगर 3-3, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, राजसमंद, सिरोही और टोंक 2-2 सहित बांसवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News