Rajasthan Corona Virus : राजस्थान में कोरोना के धीमे पड़े मामले, दो और मरीजों की गई जान, पढ़ें पूरा अपडेट

पिछले 24 घंटों में राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 281 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,372 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2744 हो गयी।;

Update: 2021-01-15 03:56 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में होती दिख रही है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। जहां एक तरफ दिवाली के बाद रोजाना तीन हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे वह अब घट कर दो सौ से तीन सौ के बीच हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 281 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,372 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2744 हो गयी।

3,05,953 मरीज हुए ठीक

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2744 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 509, जोधपुर में 299, अजमेर में 221, कोटा में 168, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 384 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,05,953 हो गई है।

तीन लाख 14 हजार के पार पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

इसके साथ ही संक्रमण के 281 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,372 हो गयी जिनमें से 5675 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर-जोधपुर में 36-36, कोटा में 26, उदयपुर में 25, भीलवाडा में 24, अजमेर में 22 नये संक्रमित शामिल हैं।

Tags:    

Similar News