Rajasthan Crime: उदयपुर में एक परिवार के 6 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या या सामूहिक खुदकुशी ? पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले के गोगुन्दा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार को एक माकन में एक ही परिवार के 6 लोगों की लाश मिली है।;

Update: 2022-11-21 07:42 GMT

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले के गोगुन्दा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार को एक माकन में एक ही परिवार के 6 लोगों की लाश मिली है। इस संदिग्ध मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। परिवार के 6 सदस्यों ने आत्महत्या (Suicide) की है या उनकी मौत किसी और वजह से हुई है, अभी यह पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक घर के एक कमरे से दंपति समेत चार मासूमों के शव बरामद किए गए हैं, वहीं सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई है।

बताया जा रहा है कि पूरा मामला गोगुन्दा थाना (Gogunda Police Station) क्षेत्र के झाड़ौली के गोल नेडी गांव का है। सूचना मिलते ही पुलिस (Rajasthan Police) मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (PostMortem) के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा।

Tags:    

Similar News