शादी का झांसा देकर विदेशी महिला के साथ दो साल तक किया रेप, बात बढ़ी तो बोला- दहेज में एक करोड़ रुपये देने पर लूंगा फेरे
शादी का झांसा देकर अलवर के एक युवक ने बेंगलूरु में एक विदेशी महिला के साथ दो साल तक यौन शोषण किया। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ अलवर के महिला थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कराई;
अलवर। राजस्थान में रेप (Rajasthan Rape) के मामले कम होने के बजाए और बढ़ते जा रहे हैं। बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं के लिए बदनाम हो चुका राजस्थान देश में रेप सिटी के नाम से जाना जाने लगा है। हाल ही में एक और शर्मनाक घटना राज्य के अलवर से सामने आई है। यहां शादी का झांसा देकर अलवर के एक युवक ने बेंगलूरु में एक विदेशी महिला के साथ दो साल तक (Rape) यौन शोषण किया। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ अलवर के महिला थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कराई, लेकिन अब बेंगलुरु पुलिस पीड़िता की मदद नहीं कर रही है और पीड़िता कभी अलवर तो कभी बेंगलुरु पुलिस के पास चक्कर लगा रही है।
लिव इन रिलेशन में रहते थे
पुलिस ने बताया कि अलवर शहर के मालवीय नगर निवासी अनुभव मीना और रूसी युवती बेंगलुरु में जॉब करते थे। अनुभव ने उसे शादी का झांसा दिया और दोनों 11 मार्च 2016 से लिव इन रिलेशन में साथ रहने लगे। शादी का झांसा देकर अनुभव दो साल तक उसका यौन शोषण करता रहा। बाद में जब अनुभव से शादी की बात की तो वह एक करोड़ रुपए दहेज की मांग करने लगा। फिर पीड़िता अलवर पहुंची और थाने में युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और दहेज की मांग को लेकर शिकायत दी।
पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर 28 फरवरी को ही जीरो एफआइआर दर्ज की गई तथा आरोपी को थाने बुलाया गया। अलवर पुलिस ने जीरो एफआइआर को तुरंत कार्रवाई के लिए बेंगलुरु के वरथूर थाना पुलिस को भेजा तथा बेंगलुरु के सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक को भी अलवर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। यह घटना बेंगलूरु की है, इसलिए वहीं की पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।