Breaking: राजस्थान बीजेपी के दो नेता दिल्ली एनसीआर पहुंचे, बागी विधायकों से की मुलाकात

Rajasthan Crisis: राजस्थान बीजेपी के दो नेता दिल्ली एनसीआर पहुंचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने राजस्थान कांग्रेस के बागी नेताओं से मुलाकात की है।;

Update: 2020-07-18 17:20 GMT

Rajasthan Crisis: राजस्थान बीजेपी के दो नेता दिल्ली एनसीआर पहुंचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने राजस्थान कांग्रेस के बागी नेताओं से मुलाकात की है। बता दें कि इस समय ये जानकारी नहीं मिली है कि सचिन पायलट वहां मौजूद हैं या नहीं।

ITC भारत होटल में की मुलाकात

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया और राजेंद्र राठौर दिल्ली एनसीआर पहुंचे। उन्होंने मानेसर के आईटीसी भारत होटल में गुप्त तरीके से कांग्रेस के बागी विधायकों से मुलाकात की है।

जानकारी के मुताबिक, ये बैठक करीब दो घंटे तक चली है। बता दें कि इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि इस बैठक में सचिन पायलट मौजूद थे या नहीं।

सुबह से स्विच ऑफ आ रहे थे फोन

जानकारी के मुताबिक, सुबह से पुनिया और राठौर के फोन बंद आ रहे थे। लेकिन अभी खबर आ रही है कि दोनों ने बागी विधायकों से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार, सुबह तक तस्वीरें कुछ साफ नजर आ सकती है। वहीं अभी तक की खबर से ये तो साफ हो रहा है कि अब बीजेपी भी फ्रंट फुट पर आकर खेलना शुरू करने वाली है।

Tags:    

Similar News