Rajasthan Crisis: सीपी जोशी और गहलोत का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली - सरकार की कार्यप्रणाली पर हो रहा संदेह

Rajasthan Crisis: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के एक वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले कथित ऑडियो टेप का मुद्दा भी राजस्थान की सियासत में भूचाल लेकर आया था।;

Update: 2020-07-30 19:01 GMT

Rajasthan Crisis: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के एक वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले कथित ऑडियो टेप का मुद्दा भी राजस्थान की सियासत में भूचाल लेकर आया था।

दरअसल, एक दिन पहले ही सीएम के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी के घर जाकर मुलाकात की थी। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों के माध्यम से पता चल रहा है कि वैभव उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने गए थे। हालांकि, अब इस मुलाकात का एक वीडियो सामने निकलकर आया है, जिसमें स्पीकर और वैभव के बीच सरकार को बचाने को लेकर चर्चा की जा रही है।

वायरल वीडियो में स्पीकर को कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर 30 आदमी निकल जाते हैं (पार्टी छोड़ देते हैं), तो आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं। मुलाकात का यह वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है।

स्पीकर कह रहे मामला अभी बहुत टफ

स्पीकर कह रहे हैं कि मामला अभी बहुत टफ है। इसके जवाब में वैभव कहते हैं कि राज्यसभा चुनाव के बाद 10 दिन निकाला फिर वापस रखा। इस पर जोशी कहते हैं कि 30 आदमी निकल जाते हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते। हल्ला करके रह जाते, वो सरकार गिरा देते। अपने हिसाब से उन्होने कांटैक्ट किया इसलिए हो गया। दूसरे के बस की बात नहीं थी।

भाजपा ने बोला हमला

दूसरी तरफ, इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार को बचाने की सबसे ज्यादा चिंता स्पीकर सीपी जोशी और सीएम के बेटे वैभव गहलोत को हो रही है। इस वीडियो से स्पीकर की भूमिका के साथ-साथ पूरे सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।

Tags:    

Similar News