Rajasthan Crisis: सचिन पायलट को मिली राहत, 19 विधायकों को भेजे गए नोटिस पर लगी रोक
Rajasthan Crisis: राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को भेजे गए नोटिस पर रोक लगा दी है। हालांकि ये रोक अभी सिर्फ 21 जुलाई तक के लिए ही लगाई गई है।;
Rajasthan Crisis: राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को भेजे गए नोटिस पर रोक लगा दी है। हालांकि ये रोक अभी सिर्फ 21 जुलाई तक के लिए ही लगाई गई है। हाईकोर्ट ने 21 जुलाई तक कोई भी एक्शन लेने से मना कर दिया है।
सोमवार को होगी सुनवाई
हाईकोर्ट ने कहा है कि इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। इसलिए मंगलवार 21 जुलाई के शाम 5 बजे तक विधानसभा स्पीकर कोई एक्शन न लें। बता दें कि अनुमान लगाया गया था कि हाईकोर्ट इस मामले में जल्दी अपना फैसला सुनाएगी। क्योंकि शुक्रवार तक ही विधायकों को नोटिस का जवाब देना था। लेकिन आज हाईकोर्ट नें विधानसभा स्पीकर को ये निर्देश दिए हैं कि मंगलवार तक नोटिस के मामले में कोई एक्शन न लिया जाए।
हरीश साल्वे ने दी थी दलील
हरीश साल्वे ने कहा था कि विधानसभा के बाहर की किसी भी गतिविधि को विरोध नहीं माना जा सकता है। सचिन पायलट के खेमे का मकसद कांग्रेस हाईकमान पर प्रेशर बनाना था। वो कभी भी पार्टी के साथ कोई भी विश्वासघात नहीं करना चाहते थे।