Rajasthan Crisis: बीटीपी विधायक ने सरकार पर लगाया कैद करने का आरोप, सतीश पूनिया बोले- पुलिस के दम पर बहुमत जुटाएगी गहलोत सरकार

Rajasthan Crisis: राजस्थान में चल रही सियासी हलचल के बीच बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि सरकार ने उन्हें कैद कर रखा है।;

Update: 2020-07-14 19:27 GMT

Rajasthan Crisis: राजस्थान में चल रही सियासी हलचल के बीच बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि सरकार ने उन्हें कैद कर रखा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि पुलिस उनकी गाड़ी की चाबी भी ले गई है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया ट्वीट

सतीश पूनिया ने कहा कि क्या पुलिस के बल पर बहुमत जुटाएगी अशोक गहलोत सरकार? BTP MLA ने वीडियो जारी किया। वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए BTP विधायकों को कर रखा है कैद! जब हुए अपने क्षेत्र के लिए रवाना तो पुलिस ने कर लिया राजकुमार रोत को कैद और गाड़ी की चाबी भी पुलिस प्रशासन ने ले ली।

बीटीपी किसी को भी वोट नहीं देगी

बीटीपी पार्टी ने कहा है कि राजस्थान में चल रही सियासी उथल-पुथल में वो किसी पार्टी को वोट नहीं देगी। साथ ही ये भी ऐलान किया गया है कि अगर कोई भी बीटीपी सदस्य इस बात को नहीं मानता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News