Rajasthan Election: दो दिन के दौरे पर मेवाड़ जा रहे CM Gehlot, साधेंगे 6 विधानसभा क्षेत्र
इस साल के अंत में राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में सीएम गहलोत (CM Gehlot) दो दिनों के मेवाड़ (Mewar) दौरे पर सोमवार को उदयपुर (Udaipur) जा रहे हैं।;
Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) होने हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। दोनों प्रमुख दल भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने चुनावी दौरे करने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) इस समय मेवाड़ के लगातार दौरे कर रहे हैं। इस क्षेत्र को उन्होंने चुनाव प्रचार का केंद्र बना लिया है। बता दें कि एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत का मेवाड़ में दो दिन का कार्यक्रम रखा गया है। चर्चा है कि दो दिन में वे 6 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और आसपास के क्षेत्र को भी साधेंगे। सीएम 26 जून को उदयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे वहां से डूंगरपुर जाएंगे।
उदयपुर में 26 जून से किसानों को कृषि की नवीन तकनीक से रू-ब-रू कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस किसान सम्मेलन में किसानों के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है, जिससे वे खेती में यहां से जानकारी प्राप्त कर आगे बढ़ सकें। इस सम्मेलन में 20 हजार से ज्यादा किसान भाग लेंगे, जो उदयपुर संभाग से आएंगे। इस सम्मेलन की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर आएंगे। सम्मेलन को लेकर चर्चा है कि यह विभागीय सम्मेलन ना होकर एक तरह से संभाग के किसानों को साधने के लिए आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन ने शनिवार को इसे लेकर अंतिम बैठक की, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन सीएम चित्तौड़गढ़ जांएगे। वहां वे एक सभा को संबोधित करने के बाद बूंदी के लिए निकल जाएंगे।
Also read: Rajasthan: सीएम गहलोत ने किसानों के खाते में 145 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर, जानें वजह
गहलोत और पायलट के बीच तीन साल से चल रही तनातनी
गौरतलब है कि राजस्थान में तीन साल से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तनातनी चल रही है। कई बार दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ चुके हैं। सचिन पायलट मई महीने में अजमेर से जयपुर तक 5 दिनों की जन संघर्ष यात्रा भी कर चुके हैं। उनकी यात्रा को सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत माना गया था।
Also read: Rajasthan: चुनावी साल में गहलोत का बड़ा दांव, 100 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा