Rajasthan: भ्रष्टाचारियों की टीम आउट होगी और विकास का स्कोर तेजी से बढ़ेगा, PM Modi ने कांग्रेस पर कसा तंज

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने आज चुरू में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।;

Update: 2023-11-19 10:12 GMT

Rajasthan Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के चूरू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, राजस्थान के भविष्य की जीत होगी, राजस्थान की माताओं-बहनों जीत होगी, युवाओं और किसानों की जीत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर, ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं। 

'कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी'

पीएम ने राजस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि ये वीर धरा है, जहां के बेटों का शौर्य पूरे देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। ऐसी भूमि की संतानों को कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां के वीरों को वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस ने दशकों तक लटकाया, भटकाया, अटकाया और खूब तरसाया। ये भूमि गुरु खेमचंद प्रकाश की जन्म भूमि और गुरु नानक की तपोभूमि है, लेकिन कांग्रेस के राज में यहां देवी-देवताओं का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है। कांग्रेस ने देवी-देवताओं की यात्राओं पर तो रोक लगाती है, लेकिन आतंकी संगठन PFI की रैलियों को बढ़ावा देती है। संस्कृति की रक्षा के लिए यहां से कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है।

'भारत कमाल कर रहा है'

भारत हर मैदान में नए रिकॉर्ड, नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। कोई भी क्षेत्र लीजिए, भारत कमाल कर रहा है। चारों तरफ उत्साह है, आत्मविश्वास है कि साल 2047 तक हम भारत को विकसित बनाकर रहेंगे। कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें, उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है। कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे। नेक नीयत और कांग्रेस का वही रिश्ता है जो उजाले और अंधेरे का होता है।

'सरकार पीने के पानी का पैसा तक खा गई'

जो सरकार पीने के पानी का पैसा तक खा जाए, उसकी नीयत कैसी होगी? आपका बस किराया महंगा है, स्कूटर-बाइक चलाना मुश्किल है, ये कांग्रेस की लूट के कारण हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने तो पूरे देश के लिए पेट्रोल सस्ता किया है। 3 दिसंबर के बाद जैसे ही राजस्थान में भाजपा सरकार आएगी, बाकी राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल के रेट की समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस की लूटनीति की वजह से यहां राजस्थान में महंगाई इतनी अधिक है। यहां दूसरे राज्यों की तुलना में पेट्रोल भी इसलिए महंगा है, क्योंकि यहां कांग्रेस की लूटेरी सरकार है। मेरा वादा है, राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही, पेट्रोल के दामों की तुरंत समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS Final 2023: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग पर, स्टार्क कर रहे बॉलिंग

Tags:    

Similar News