Rajasthan: पेपर लीक, कट्टरपंथियों को छूट, अपराधियों की दबंगई, सुधांशु त्रिवेदी ने गिनाईं कांग्रेस की 7 गारंटी

Sudhashun Trivedi On Gehlot: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राजस्थान में कांग्रेस की सात गारंटीयों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को पांच सालों में पेपर लीक, महिला उत्पीड़न जैसी सात गारंटियां दी हैं।;

Update: 2023-11-08 13:42 GMT

Rajasthan Vidhan Chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इन दिनों सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर खूब आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जयपुर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सात गारंटयों को झूठा बताते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब किसी को अपनी पराजय नजर आने लगती है तो उसे अपने पाप याद आने लगते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जब अपने अंतिम समय पर पहुंच रही है तो उसे अपने पाप याद आ रहे हैं। इसलिए ये गारंटी लेकर आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने वाली है। इसलिए वे सात गारंटी लेकर आई हैं। 

'आजादी के 75 साल बाद अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की आई याद' 

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये इस बार के घोषणा पत्र में कह रहे हैं कि वे सत्ता में आएंगे तो तीन हजार नए स्कूल खोलेंगे। मैं सीएम गहलोत को याद दिलाना चाहता हूं कि पिछले घोषणा पत्र में इन्होंने कहा था कि प्रदेश में 20 हजार नए स्कूल खोलेंगे। आप सभी सीएम गहलोत से पूछिए 20 हजार में कितने स्कूल खोल दिए। प्रदेश के अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में 58 प्रतिशत वैकेंसी रिक्त है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शायद वो बीस सौ भी स्कूल नहीं खोल पाए हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए इन्हें 75 साल बाद अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की याद आ रही है।

'अंग्रेजी बोलने से कोई समझदार नहीं हो जाता'

बीजेपी नेता ने कहा कि अशोक गहलोत जी कहते हैं कि अच्छा दिखने और अंग्रेजी बोल लेने से कोई समझदार नहीं हो जाता है। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि अंग्रेजी बोलने से कोई समझदार नहीं हो जाता है तो आप अंग्रेजी मीडियम से स्कूल खोलेंगे तो आप अपना मजाक उड़ाएंगे।

'कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में केवल सात गारंटियां दी'

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिमाचल और कर्नाटक में भी कांग्रेस झूठी गारंटियों के बूते सत्ता में आ गई, लेकिन वहां की जनता अब पछता रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को इन पांच सालों में केवल सात गारंटियां दी हैं, वो पेपर लीक की गारंटी, महिलाओं पर अत्याचार, दलितों पर अत्याचार, अपराधियों की दबंगई, दंगाइयों की रैली, भ्रष्टाचार की गारंटी और किताबों में मुगलों को महान लिखने की गारंटी है। बीजेपी नेता ने कहा अशोक गहलोत ने जो कहा उन्होंने कभी पूरा नहीं किया है। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब कभी नहीं रही। 

नीतीश के बयान पर भी भड़के त्रिवेदी

इसके साथ ही बिहार सीएम नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि इन लोगों का जो इंडी एलायंस बना है उसमें जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति किस प्रकार की घृणित मानसिकता रखते हैं उससे साफ है कि ये गठबंधन एक्सप्लोसिव एलायंस बन चुका है। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election 2023: बीजेपी हिंदुत्व के कार्ड पर लड़ेगी राजस्थान चुनाव, एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं दिया टिकट

Tags:    

Similar News