Rajasthan Elections: 'कांग्रेस ने राजस्थान पर ग्रहण लगाया', बिलाड़ा में गहलोत सरकार पर बरसे नड्डा

Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच जेपी नड्डा ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।;

Update: 2023-11-18 10:03 GMT

Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शनिवार को बिलाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार, किसानों के तिरस्कार और उनके साथ होने वाले अन्याय में राजस्थान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर 1 पर है।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना 

गरीबों और पिछड़ों पर अत्याचार में प्रदेश पहले स्थान पर है। भाई को भाई से लड़ाना, धार्मिक तुष्टिकरण करना और सर तन से जुदा होने की जो बातें इस शांतिप्रिय राजस्थान से पिछले 5 वर्षों में आई हैं, उन्होंने राजस्थान को ग्रहण लगा दिया है। ये ग्रहण हटने का दिन 25 नवंबर है। नड्डा ने कहा कि जहां कांग्रेस का नाम होगा, वहां भ्रष्टाचार होगा, लूट होगी, घपला होगा, घोटाला होगा, छलावा होगा, परिवारवाद होगा और वंशवाद होगा।

कांग्रेस कुर्सी के लिए पांच साल तक लड़ती रही 

ये कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने राजस्थान में 5 साल शासन किया ही नहीं। यहां केवल कुर्सी की लड़ाई होती रही। 19 पेपर लीक की घटनाएं यहां हुई, वन रक्षक भर्ती घोटाला, पटवारी घोटाला, पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाला जैसे न जाने कितने घोटाले यहां हुए।

बीजेपी की तारीफ की 

नड्डा ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य केवल भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर राजस्थान विधानसभा में भेजना ही नहीं, बल्कि ये हमारे लिए एक रास्ता है राजस्थान के स्वाभिमान को बचाने का, इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर को बदलने का और ये रास्ता है आपके हकों की रक्षा करने का। बीजेपी नेता ने कहा कि राजस्थान भिन्न-भिन्न पगड़ियों के साथ शांतिप्रिय, संस्कार युक्त और देव तुल्य लोगों का प्रदेश है।

कांग्रेस ने राजस्थान को कलंकित किए

लेकिन गहलोत सरकार में राजस्थान की आन-बान-शान को कलंकित कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जहां भाजपा होगी, वहां विकास होगा, महिला स्वावलंबन का रास्ता होगा, किसान को सम्मान से जीने का अधिकार होगा, युवाओं को आशाओं के साथ इस नए भारत को विकसित भारत की ओर ले जाने का रास्ता होगा। जहां भाजपा होगी वहां स्थिरता होगी।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election: भरतपुर में गहलोत सरकार पर पीएम मोदी का अटैक, बोले-3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर

Tags:    

Similar News