राजस्थान सरकार ने दी राहत- पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट, जानिए अब किस रेट पर मिल रहा तेल

राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत दी है। राजस्थान सरकार ने राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी कर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत दी है।;

Update: 2021-01-29 05:04 GMT

जयपुर। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। हालत यह है कि तेल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। खासकर राजस्थान की बात करें तो राज्य के श्रीगंगानगर में तो सारी हदें ही पार हो गई हैं। यहां पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत दी है। राजस्थान सरकार ने राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी कर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत दी है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 28 जनवरी रात 12 बजे से प्रभावी हो गए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लंबे समय तक न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर होने से महंगाई बढ़ रही है और आमजन को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में पेट्रोल पर 32 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 31 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लिया जा रहा है, जो 'अत्यधिक' है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारत सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान सहित सभी राज्यों को राजस्व की भारी हानि हो रही है और आमजन को महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो पहल की है, केन्द्र सरकार भी उसका अनुसरण करे और पेट्रोल एवं डीजल पर केन्द्रीय करों में कमी लाकर लोगों को राहत दे।

Tags:    

Similar News