Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान के इस जिले में मूसलाधार बारिश से तबाही, नदी नालों में बहते मिले कई शव

रातभर पानी बरसने की वजह से यहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं भारी बारिश के कारण बूंदी, झालावाड़ और कोटा में बारिश का दौर अब थम गया है, लेकिन यहां नदी नालों में शवों का मिलने का सिलसिला जारी है।;

Update: 2021-08-09 07:36 GMT

जयपुर। राजस्थान में इस बार बारिश ने जो आफत मचाई है उसकी कल्पना शायद किसी ने भी नहीं की होगी। राज्य भर में अभी भारी बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थमा नहीं है। यहां अधिकतर जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर कोटा संभाग के बारां जिले की बात करें तो यहां फिर से भारी बारिश का दौर रविवार रात से अब तक जारी है। मूसलाधार बारिश के कारण शहर भर में पानी भर गया है। रातभर पानी बरसने की वजह से यहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं भारी बारिश के कारण बूंदी (Bundi), झालावाड़ (Jhalawar) और कोटा (Kota) में बारिश का दौर अब थम गया है, लेकिन यहां नदी नालों में शवों का मिलने का सिलसिला जारी है। बूंदी में सोमवार को भी चंबल नदी में माखिदा गांव के पास एक महिला का शव तैरता मिला।

कहां कितने एमएम हुई बारिश

Bundi जिले में अब तक 703 mm बारिश हो चुकी है। जिले में सबसे अधिक 1013 mm बारिश केशवरायपाटन क्षेत्र में हुई है, जबकि सबसे कम 480 mm बारिश हिण्डोली क्षेत्र में हुई है। जिले में हाल ही में लगातार हुई भारी बारिश से 80 फीसदी बांध और तालाब लबालब हो गए हैं। राजधानी जयपुर (Jaipur) रविवार से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। जयपुर में रविवार को बारिश नहीं हुई।

इन जिलों में आई बाढ़

राजस्थान में इस बार कई इलाकों में बाढ़ भी देखने को मिली है। कोटा संभाग समेत पूर्वी राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) और धौलपुर (Dhaulpur) तथा इससे सटे अलवर (Alwar) जिले में भारी बारिश का दौर चला था। कोटा संभाग में तो भारी बारिश के कारण बाढ़ (Flood) आ गई थी। इस बाढ़ में हजारों कच्चे-पक्के मकान धराशाही हो गए। खेत पूरी तरह से पानी में डूब गए। 

Tags:    

Similar News