Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में गर्मी ने ढाया कहर, इन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी

सम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक मानसून के सक्रीय होने की कोई संभावना नहीं बन रही है। ऐसे में शेखावाटी सहित प्रदेशभर में गर्मी का सितम अभी ओर कहर ढाएगा।;

Update: 2021-07-02 06:58 GMT

जयपुर। राजस्थान में गर्मी का सितम अपना कहर ढाता जा रहा है। खासकर शेखावाटी इलाकों में गर्मी के प्रकोप ने लोगों की परेशानियों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। अंचल का चूरू (Churu) जिला गुरुवार को ही प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। जहां अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज हुआ। झुंझुनूं के पिलानी में भी 44.2 तथा सीकर में 40 डिग्री तापमान ने अंचल को जमकर तपाया। उमस भरी गर्मी से आमजन से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल रहे। इधर, मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक मानसून के सक्रीय होने की कोई संभावना नहीं बन रही है। ऐसे में शेखावाटी सहित प्रदेशभर में गर्मी का सितम अभी ओर कहर ढाएगा।

इन जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान के पूर्वी इलाकों में अलवर, धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी तथा पश्चिम जिलों में चूरू, बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ में लू चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज हवाएं चल सकती है।

अभी और बढ़ेगा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 8 जुलाई तक दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा एवं धौलपुर जिलों से गुजर रही है। आगामी एक सप्ताह तक मानसून के आगे बढ‍़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं है। ऐसे में राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस सप्ताह राज्य में सामान्य से कम वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी सप्ताह में राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की भी आशंका है।

Tags:    

Similar News