Rajasthan Mausam Ki Jankari : अगले चार दिन अधिकतर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मानसून रहेगा सक्रिय

मानसून की गतिविधियां तेज होते ही बारिश का सिलसिला मुसलसल जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार से लेकर अगले चार दिनों तक राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी का अलर्ट जारी किया है।;

Update: 2021-07-30 06:01 GMT

जयपुर। राजस्थान में मानूसन ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राज्य में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मानसून की गतिविधियां तेज होते ही बारिश का सिलसिला मुसलसल जारी है। मौसम विभाग (Weather Department) ने आज यानी शुक्रवार से लेकर अगले चार दिनों तक राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को करीब 20 जिलों में भारी बारिश होगी, जबकि कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert Issued) जारी किया गया है। इसमें भी अजमेर (Ajmer), सीकर (Sikar) और नागौर (Nagaur) में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो भारी से अति भारी बारिश का दौर 2 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। बता दें कि राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है।

भारी बारिश काे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को अजमेर, सीकर और नागौर जिले व आसपास कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। झुंझुनूं, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़ और चूरू में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Issued) जारी किया गया है। दौसा, अलवर, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, पाली और राजसमंद में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, चूरू, पाली में ऑरेंज अलर्ट। अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, बारां, सीकर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, जोधपुर और बीकानेर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News