Rajasthan Mausam ki Jankari : फिर लौटने वाला है बारिश का दौर, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Department के अनुसार उदयपुर संभाग के जिलों में 9 व 10 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश भी होने की संभावना है। वहीं, एक और नया निम्र दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर के आसपास बनने की संभावना भी बन रही है। जिससे अगले सप्ताह में भी प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बरसात हो सकती है।;

Update: 2021-09-08 06:36 GMT

जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा (Odissa) और आसपास के क्षेत्र में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून ट्रफ लाइन भी अपनी सामान्य स्थिति से गुजर रही है। इसके प्रभाव से राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होगा। इस दौरान उदयपुर (Udaipur), जोधपुर (Jodhpur) व कोटा (Kota) संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार है। Weather Department के अनुसार उदयपुर संभाग के जिलों में 9 व 10 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश भी होने की संभावना है। वहीं, एक और नया निम्र दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर के आसपास बनने की संभावना भी बन रही है। जिससे अगले सप्ताह में भी प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बरसात हो सकती है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (Meteorological Center Jaipur) के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इनमें पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, सिरोही व झालावाड़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी है। इसके बाद गुरुवार को भी पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी तथा कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ ,राजसमंद व सिरोही जिलों में बिजली चमकने के साथ भारी बरसात व पश्चिमी राजस्थान के जालोर व पाली जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात हो सकती है।

Tags:    

Similar News