Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून, आज भी इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी हवाओं के प्रभावी होने से बारिश की गतिविधियों में ओर कमी होगी। जिससे कुछ इलाकों में छुटपुट बरसात व तेज हवाओं को छोड़कर बाकी जगह मौसम शुष्क रहेगा।;
जयपुर। राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon) लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है। यहां मानसून को लेकर गतिविधियां बदलती हुई नजर आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में हल्की बरसात ने गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी हवाओं के प्रभावी होने से बारिश की गतिविधियों में ओर कमी होगी। जिससे कुछ इलाकों में छुटपुट बरसात व तेज हवाओं को छोड़कर बाकी जगह मौसम शुष्क रहेगा। जिसका ज्यादा असर बीकानेर संभाग में देखने को मिलेगा। इससे पहले सोमवार को उदयपुर, कोटा, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है। प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सिरोही व उदयपुर जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ मेघगर्जन व वज्रपात देखने केा मिल सकता है।
शेखावाटी इलाकों में भीषण गर्मी और उमस ने बढ़ाई परेशानी
इससे पहले शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिले बरसात की गतिविधियों में हुई कमी की वजह से भीषण गर्मी व उमस से जूझ रहे हैं। सीकर जिले में तो उमस के सामने कूलर भी फेल साबित हो रहे हैं। जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री दर्ज हुआ। कई इलाकों में छिटपुट बरसात के कारण इतनी उमस पैदा हो गई कि लोगों का जीना तक मुहाल हो गया। बता दें कि आज भी राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सिरोही व उदयपुर जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ मेघगर्जन व वज्रपात देखने केा मिल सकता है।