Rajasthan Mausam Ki Jankari : कल से मानसून होगा सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेशभर में मॉनसून की गतिविधियां कल से सक्रिय होने वाली हैं। पिछले कई दिनों से सुस्त पड़ा मानसून अब लोगों पर मेहरबान होने को हैं।;

Update: 2021-07-16 09:48 GMT

जयपुर। राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather) का मिजाज अब पूरी तरह से बदलने वाला है। प्रदेशभर में मॉनसून (Rajasthan Monsoon) की गतिविधियां कल से सक्रिय होने वाली हैं। पिछले कई दिनों से सुस्त पड़ा मानसून अब लोगों पर मेहरबान होने को हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि कल से प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। लेकिन बारिश का जोर उत्तरी-पूर्वी राजस्थान पर अधिक रहेगा, बाकी इलाकों में छिट-पुट बारिश ही हो सकेगी। उधर, भारी बारिश के दौरान वज्रपात होने की भी उम्मीद जताई गई है। वहीं राज्य में तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।

तीन से चार दिन तक रहेगा बारिश का दौर

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा (R.S. Sharma) ने बताया कि प्रदेश के पूर्वी भाग में 17 जुलाई से बारिश का दौर शुरू होगा। इसके चलते भरतपुर और जयपुर संभाग में अच्छी बारिश होगी। 18 और 19 जुलाई को उत्तरी-पूर्वी भाग में भारी और अति भारी बारिश का अनुमान है। कोटा संभाग के भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की यह स्थिति तीन से चार दिन तक रहेगी। उसके बाद भारी बारिश का दौर थमेगा, लेकिन कुछ जिलों में मध्यम दर्ज की बारिश लगातार होती रहेगी। Weather Department के अनुसार शुक्रवार को जयपुर (Jaipur), दौसा (Dausa), चूरू (Churu), अजमेर (Ajmer), टोंक (Tonk), श्रीगंगानगर (Sriganganagar), जैसरमेर (Jaisalmer), बीकानेर (Bikaner), नागौर (Nagaur) आसपास के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News