Rajasthan Mausam Ki Jankari : समय से पहले राज्य में मॉनसून देगा दस्तक! लगातार बारिश से बदला मौसम का मिजाज
इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से पहले राजस्थान पहुंच सकता है। आमतौर पर 25 जून तक मानसूम राजस्थान में आता है, लेकिन इस बार 17 से 20 जून के बीच मानसून के आने की उम्मीद है। मानसून इस बार अच्छा हरेगा।;
जयपुर। राजस्थान में बारिश से मौसम Rajasthan Weather) का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश में नौतपा का असर अब खत्म हो चुका है। इस बीच नौतपा के आखिरी दिनों में मौसम का मिजाज बदला। तापमान में भी सभी जगहों पर गिरावट होने के साथ ही मेघ मेहरबान नजर आए। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक इस सप्ताह जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालोर और पाली में हल्की से मध्यम बारिश के आसार रहेंगे। इस बार मानसून ( Rajasthan Monsoon) अपने निर्धारित समय से पहले राजस्थान पहुंच सकता है। आमतौर पर 25 जून तक मानसूम राजस्थान में आता है, लेकिन इस बार 17 से 20 जून के बीच मानसून के आने की उम्मीद है। मानसून इस बार अच्छा हरेगा।
प्रमुख जगहों का तापमान
नौतपा के नौ दिन में राजस्थान का औसत तापमान 43 डिग्री सेल्सियस होता है, लेकिन बुधवार को यह 41 डिग्री के आसपास ही रहा। बीते दिन सबसे अधिक पारा पाली का 44.3, फलौदी का 42.2, गंगानगर का 37.4, जयपुर का पारा 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो की बीते 15 साल में सबसे कम है। बूंदी का पारा 41.6, चितौड का 40.5, बाड़मेर का 41.8, जैसलमेर का 40.7, धौलपुर का 39.9, वनस्थली का 41.4, अलवर का 35.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
यहां लगातार हो रही बारिश ने बदला मौसम
प्रदेश में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक जैसलमेर में 26.6, सीकर में 20, भीलवाडा में 11.8, अजमेर में 1.2, जयपुर में 0.8, पिलानी में 0.2, डबोक में 0.3, बाड़मेर में 11.8, पाली में 5, जोधपुर में 5.6, फलौदी में 7.8, बीकानेर में 2.7,चूरू में 9.3 एमएम बारिश हुई।