Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, माउंट आबू में हुई सबसे अधिक बरसात, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
आज यानी सोमवार की शाम तक राजस्थान के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसमें भी पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। 28 व 29 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है।;
जयपुर। राजस्थान पिछले कई दिनों मानूसन की गतिविधियां सक्रिय होने से भारी बारिश का दौर जारी है। जहां एक तरफ अधिकतर इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ तापमान में भी भारी गिरावट जारी है। हालांकि अभी तक इस मानसून में सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है।
आज यानी सोमवार की शाम तक राजस्थान के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसमें भी पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। 28 व 29 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। ऐसे में माना जा सकता है कि मानसून कुछ दिनों तक कमजोर पड़ सकता है। कल यानी मंगलवार को भरतपुर (Bharatpur) और धौलपुर (Dhaulpur) जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जबिक झालावाड़ (Jhalawar), कोटा (Kota), बारां (Baran), बूंदी (Bundi), सवाई माधोपुर (Sawai Madhipur), अलवर (Alwar), झुंझुनू (Jhunjhunu), जयपुर (Jaipur) जिलें में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
शेखावाटी में होगी झमाझम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जयपुर व कोटा संभाग के साथ-साथ शेखावाटी में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। इसके अलावा उदयपुर (Udaipur) संभाग में भी मध्यम दर्जे की बारिश होगी। जोधपुर (Jodhpur) संभाग में पाली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। शर्मा ने बताया कि 28 से 31 जुलाई तक मानसून की कमजोर पड़ सकता है। इस अवधि में अभी तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।