Rajasthan Mausam Ki Jankari : भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल, कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 45.8 डिग्री दर्ज हुआ। इधर, मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों में भी प्रदेश के गर्मी से बचने के कोई आसार नहीं है।;

Update: 2021-06-30 09:15 GMT

जयपुर। राजस्थान में गर्मी का पारा चरम पर पहुंचता जा रहा है। मानसून (Monsoon) की गतिविधियां धीमी पड़ते ही प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लोगों के लिए भयंकर सिरदर्द बन गया है। खासकर शेखावाटी इलाकों में तो गर्मी को लेकर बुरा हाल है। अंचल के चूरू (Churu) जिले में तापमान मंगलवार को 45.4 डिग्री पहुंच गया। वहीं, सीकर (Sikar) में भी एक डिग्री की बढ़त के साथ पारा 41 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 45.8 डिग्री दर्ज हुआ। इधर, मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो आगामी कुछ दिनों में भी प्रदेश के गर्मी से बचने के कोई आसार नहीं है। क्योंकि मानसून की उतरी सीमा अब बाड़मेर (Barmer), भीलवाड़ा (Bhilwara) व धोलपुर (Dholpur) के पास पिछले दस दिनों से स्थिर है। जिसके आगामी करीब एक सप्ताह में भी राज्य में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। यानी अभी करीब एक सप्ताह तक राजस्थान में बारिश की संभावना बेहद कम है। जिससे अंचल को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

क्या कहना है मौसम विभाग का

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को राज्य के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। लेकिन, राज्य के अधिकांश स्थानों पर आगामी चार पांच दिन बारिश की सम्भावना नहीं है। पश्चिमी राजस्थान में तो गर्मी से हालात ज्यादा बद्तर होंगे। जहां बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने के साथ 20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली धूलभरी गर्म हवाओं का सामना भी लोगों का करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News