Rajasthan Mausam Ki Jankari : आंधी-बारिश का दौर जारी, कई शहरों में पारा 2 से 3 डिग्री तक गिरा
पश्चिमी विक्षोभ और तौकते चक्रवात के कारण इस बार तापमान में रेकॉर्ड बढ़ोतरी नहीं हो सकी। एक बार फिर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगह आंधी-बारिश का दौर जारी है।;
Rajasthan Weather : राजस्थान में जहां कई शहरों में गर्मी का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ कई इलाके ऐसे भी हैं जहां आंधी-बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज कर दी है। 25 मई से चल रहे नौतपा का असर गुरुवार को खत्म हो जाएगा। इस बार राजधानी जयपुर में नौतपा में सूर्यदेव के तेवर ज्यादा तीखे नहीं दिखाई दिए। जयपुर में अधिकतम 42.8 डिग्री सेल्सियस ऊपर नहीं गया जो कि बीते कई सालों से सबसे कम है। पश्चिमी विक्षोभ और तौकते चक्रवात के कारण इस बार तापमान में रेकॉर्ड बढ़ोतरी नहीं हो सकी। एक बार फिर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगह आंधी-बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में राजधानी सहित अन्य शहरों में भी पारा 2 से 3 डिग्री तक गिरा है।
पिलानी और चूरू में हुई अच्छी बारिश
प्रदेश में बीते सोमवार को दिन का सबसे अधिक पारा बीकानेर का 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पाली का 43.9, करौली 41.8, धौलपुर 41.6, वनस्थली 42.5, जयपुर 40.2, पिलानी 42.5, बाड़मेर 40.3, जैसलमेर 41.6, जोधपुर 41.6, फलौदी 43.2, चूरू 43.7 एवं गंगानगर का 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। बीते 24 घंटे में आज सुबह तक पिलानी में 4.1 व चूरू में 8.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यहां के लिए जारी किया अलर्ट
वर्तमान समय में प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रहने से कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात के आसार है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कहीं कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात हो सकती है। आगामी दिनों में तापमान में मामूली गिरावट के आसार रहेंगे।