Rajasthan Monsoon Updates : इंतजार खत्म आज शाम तक होगी भारी बारिश, एक हफ्ते तक सक्रिय रहेगा मानसून
राज्य के उदयपुर और कोटा संभाग में आज यानी शनिवार शाम तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला अगले तीन चार दिनों तक जारी रह सकता है।;
जयपुर। राजस्थान में लोगों को मानसून का इंतिजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। प्रदेशवासियों को पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसान प्रदेश में आज शाम तक मानसून की गतिविधियां सक्रिया होने वाली है। राज्य के उदयपुर और कोटा संभाग में आज यानी शनिवार शाम तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला अगले तीन चार दिनों तक जारी रह सकता है। राजधानी जयपुर (Jaipur) की बात करें तो यहां शनिवार शाम को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि रविवार को तेज बारिश का पूर्वानुमान है। अगले एक सप्ताह तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। मौसम में तरावट के चलते पर्यटकों (Tourists) की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है।
अगले तीन से चार दिनों तक होगी बारिश
weather department का कहना है कि 10 से 13 जुलाई तक प्रदेश में जमकर झमाझम होगी। 10 जुलाई को भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़ में भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है। वहीं, 11 जुलाई को अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, दौसा, पाली और जोधपुर में भारी बरसात का यलो अलर्ट की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
इसी तरह 12 जुलाई को अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, बारां, श्रीगंगानगर और नागौर में भारी बरसात और 13 जुलाई को अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर में भारी बरसात का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी अब तक कहर ढा रही है।