Rajasthan: सीएम गहलोत ने किसानों के खाते में 145 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर, जानें वजह
Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंपी से मरने वाली गायों का मुआवजा किसानों के खाते में सीधे भेज दिया है।;
Rajasthan: कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंपी से मरने वाली गायों का मुआवजा किसानों के खाते में सीधे भेज दिया है। वहीं, सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने शुक्रवार को जयपुर के सीतापुरा में तीन दिवसीय किसान सम्मेलन की शुरुआत भी की है। इस दौरान सीएम ने 41,900 किसानों के खातों में डायरेक्ट 175 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। उन्होंने प्रत्येक किसान को एक गाय की लंपी से मौत पर 40 हजार रुपये का मुआवजा दिया है। इतना ही नहीं, सीएम ने अपनी किए गए वादे और घोषणाओं को धरातल पर उतारकर दिखाया है।
बजट भाषण में सीएम गहलोत ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र के दौरान अपने बजट भाषण में लंपी बीमारी से मरी हुई गायों के मुआवजा किसानों को देने की धोषणा की थी। वहीं, चुनावी साल होने के कारण सीएम हर एक किए गए वादे को धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल ही लंपी वायरस के चलते मरने वाली गायों पर प्रति गाय 40 हजार रुपये देने की धोषणा की थी। दरअसल, लंपी वायरस को लेकर राजस्थान देश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य रहा है। इस दौरान पशुपालन विभाग ने अपने बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान भी चलवाया था।
हनुमान बेनीवाल ने किसानों की मुआवजा के लिए की थी मांग
दरअसल, लंपी वायरस से सबसे ज्यादा नुकसान पश्चिमी राजस्थान में हुआ था। इस दौरान लगातार गायों की मरने की सूचना सामने आने लगी थी। इसी बीच आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किसानों के लिए उचित मुआवजे की मांग की थी। इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी विधायक ने भी मुआवजे की मांग की थी।