Rajasthan: पाली हाईवे पर कार और ट्रक में टक्कर, सेना का जवान और पत्नी समेत तीन की मौत

राजस्थान के पाली में हाईवे पर खोखरा के पास शनिवार सुबह एक कार और मिनी ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में सेना का जवान और पत्नी समेत तीन की मौत हो गई।;

Update: 2023-03-25 15:07 GMT

राजस्थान के पाली में हाईवे पर खोखरा के पास शनिवार सुबह एक कार और मिनी ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मृतक युवक सेना में है। इस दौरान कार में उसकी पत्नी और सास भी मौजूद थीं। इसमें तीनों की मौत हो गई।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पाली के सोजत थाना अध्यक्ष सहदेव चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब दो बजे खोखरा गांव से निकल रहे फोरलेन हाईवे पर हादसा की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कार में सवार प्रभु भाई पुत्र पृथ्वीभाई पटेल निवासी धानेरी, गुजरात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वह सेना में जवान थे और बीकानेर में पोस्टेड थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे कार पीछे से टकरा गई। इस कार और मिनी ट्रक की टक्कर में सेना के जवान, उसकी पत्नी और सास की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में जवान की पत्नी सुशीला पटेल चौधरी और सास संतोष बैन के रूप में उनकी पहचान हुई है। उन्होंने बताया कि जवान की सास को लकवा था। इस कारण वह अपनी पत्नी के साथ सास को लेकर बुटाटी धाम, नागौर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ये हादसा हो गया। हादसे के बाद घायल सास और पत्नी को सोजत अस्पताल में लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया ने आगे बताया कि इस हादसे की जानकारी गुजरात में उनके परिवार को दे दी गई है।

Tags:    

Similar News