कोरोना के चलते इस बार राजस्थान में नहीं होगा 'एट होम' कार्यक्रम, राज्यपाल ने किया रद्द

राजस्थान में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला 'एट होम' कार्यक्रम रद्द कर दिया है।;

Update: 2020-07-29 09:47 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला 'एट होम' कार्यक्रम रद्द कर दिया है। इसके साथ ही राज्यपाल ने राज्य में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट की है। पारंपरिक 'एट होम' कार्यक्रम हर साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की शाम को राजभवन में होता है।

राज्यपाल बोले- राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय

राजभवन के बयान के अनुसार राज्यपाल ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। मिश्र ने कहा कि राज्य में फैलती कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला 'एट होम' इस बार नहीं होगा। राज्यपाल ने कहा कि 13 मार्च को विधान सभा सदन की कार्यवाही स्थगित की गई थी तब राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या दो थी। उस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान विधान सभा के सत्र को स्थगित किया गया था। मिश्र ने कहा है कि एक जुलाई को राज्य में इलाज करवा रहे रोगियों की संख्या 3381 थी जो 28 जुलाई को बढ़कर दस हजार से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का निरन्तर बढ़ना गहरी चिंता का विषय है और इसकी रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे, तब ही इस वैश्विक महामारी के संकट से राज्य को बचाया जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- जांच सुविधा बहतर हुई

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में जांच की सुविधा बेहतर हुई है और अब प्रतिदिन 42,540 नमूनों की जांच की जा सकती है। राज्य में अभी तक 14 लाख से ज्यादा लोगों हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 10 हजार लोग उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, वहां के जिलाधिकारियों को आवश्यकतानुसार क्षेत्रवार लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है। 

Tags:    

Similar News