Raju Thehat Murder Case: 24 घंटे के भीतर कैसे पकड़े गए पांचों शूटर्स, राजस्थान पुलिस का फिल्मी एक्शन
गैंगस्टार राजू हत्याकांड को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि राजस्थान पुलिस ने अपने अंदाज का एक नमूना पेश करते हुए सभी शूटर्स को दबोच लिया। पुलिस ने शूटर्स को पकड़ने के लिए धरपकड़ ऑपरेशन चलाया था। पढ़िये पूरी कहानी...;
राजस्थान पुलिस ने राजू ठेहट की हत्या करने वाले हमलावरों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। बदमाश दो ग्रुप में बंटकर फरार हुए थे ताकि अलग-अगल स्थानों से हरियाणा में प्रवेश कर जाएं। बावजूद इसके पुलिस ने दोनों जगह बदमाशों का पता लगाकर उन्हें अरेस्ट कर लिया। बदमाशों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया था। अब इस अभियान के सफल होने से न केवल पुलिस के आला अधिकारी बल्कि स्वयं राज्य के मुखिया सीएम अशोक गहलोत भी खासे प्रसन्न हैं।
राजस्थान पुलिस का अचूक ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिसंबर की सुबह सीकर जिले में लॉरेंस गैंग के कुछ शूटर्स ने अपना आतंक दिखाया। लॉरेंस गैंग के 5 शूटर्स ने मिलकर खुलेआम चर्चित चेहरे गैंगस्टर राजू ठेहट और एक अन्य व्यक्ति ताराचंद की हत्या कर दी थी। दरअसल, ताराचंद इस वारदात की वीडियो बना रहा था। राजू ठेहट की हत्या करने के बाद शूटर्स ने ताराचंद से उसकी कार की चाभी छीनी चाही तो उसने विरोध किया। इसके कारण शूटर्स ने हैवानियत दिखाते हुए उस व्यक्ति को भी शूट कर दिया और कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि, ताराचंद अपनी बेटी की स्कूल फीस भरने के लिए आए थे। घटना के तुरंत बाद यह खबर देश भर में आग के तरह फैल गई। इसके बाद पुलिस की 15 टीमों की 200 पुलिसकर्मियों ने मिलकर शूटर्स को पकड़ने के लिए धरपकड़ ऑपरेशन चलाया, जिसमें राजस्थान पुलिस कामयाब हो गई।
पुलिस ने दिखाया फिल्मी एक्शन
घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस की टीम ने फुटेज के आधार पर ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने राजस्थान से लगने वाली हरियाणा की सीमा को सीज कर दिया। वहीं, समूचे शहर में नाकाबंदी कर दी ताकि कोई भी आरोपी राज्य से बाहर न भाग सके। शूटर्स जिस कार को लेकर फरार हुआ था, पुलिस को उसकी फुटेज मिल गई।
पुलिस ने तत्काल कार का पीछा किया। इसी दौरान झुंझुनू जिले के खेतड़ी के पास सड़क पर काम चल रहा था। सड़क खाली करने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की, आवाज सुनकर पुलिस को इन शूटरों की लोकेशन मिल गई और समूचे गांव को घेर लिया। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए शूटर्स बागोली नदी में उतर गए और रात का फायदा उठाकर हरियाणा भागना चाह रहे थे। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 2 शूटर्श के पैरों में गोली गल गई। इस तरह यहां से 3 शूटर्स पकड़े गए।
हालांकि अब भी 2 शूटर्स मौके से फरार थे। पुलिस ने अपनी ऑपरेशन जारी रखा। इसी क्रम में 2 अन्य आरोपी भी हरियाणा बॉर्डर से पकड़े गए। यहां शूटर्स छुपे हुए थे और हरियाणा भागने के लिए मौके तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी से बच नहीं सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का भी पता लगा सकें।