Coronavirus : राजस्थान में रिकॉर्ड 1782 नए मामले आए सामने, घातक बीमारी से 15 और लोगों की गई जान
राजस्थान में कोरोना का कहर भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 1782 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,07,680 हो गई है।;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 1782 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,07,680 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं।
जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1279 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 304, जोधपुर में 127, अजमेर—कोटा में 90—90 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के 1782 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,07,680 हो गयी जिनमें से 17049 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 367, जोधपुर में 301, कोटा में 126, अलवर में 101, अजमेर में 100, उदयपुर में 80, भीलवाडा में 63 और बीकानेर में 58 नए संक्रमित शामिल हैं।
जयपुर में हालात बेकाबू, फिर मिले सबसे ज्यादा मरीज
जयपुर में नए 367 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें जगतपुरा से 65, मानसरोवर से 48, मालवीय नगर से 39, जवाहर नगर से 1, झालाना से 2, जोबनेर से 2, लुणियावास से 4, महेश नगर से 2, अम्बाबाड़ी से 1, बगरू से 4, बनीपार्क से 2, बापूनगर से 1, बस्सी से 16, भांकरोटा से 4, चाकसू से 4, दुर्गापुरा से 37, गोनेर से 2, गोनेर रोड से 1, गोपालपुरा से 24, गुर्जर की थड़ी से 3, हरमाड़ा से 1, हिंगोनिया से 6, माणक चौक से 1, फागी 2, फुलेरा 1, राजापार्क से 1, रिद्धी सिद्धी से 1, सांभर से 9, सांगानेर से 60, सीतापुरा से 8, सोडाला से 2, तिलक नगर से 1, टोंक फाटक 2, टोंक रोड 5, त्रिवेणी नगर से 3 और वैशाली नगर 2 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।