Rajasthan के प्रतापगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 17 घायल
Road accident in Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज शनिवार तड़के यात्रियों से भरी बस के एक ट्रक से टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह बस में सवार सभी यात्री चित्तौड़गढ़ के सांवलिया दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के वक्त में बस 41 श्रद्धालु सवार थे।
जानकारी के मुताबिक यह घटना प्रतापगढ़-बांसवाड़ा नेशनल हाईवे- 56 पर कचोटियां गांव के पास हुई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बस में सवार सभी यात्री सुहागपुर के रहने वाले थे।
जिले के कलेक्टर और एसपी ने घायलों के हालात का जायजा लिया
घटना की जानकारी के मिलते ही प्रतापगढ़ जिले के कलेक्टर इंद्रजीत यादव और एसपी अमित कुमार ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों के हालात का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कलेक्टर ने कहा हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 17 लोग घायल हैं। पूरी मेडिकल टीम उनके इलाज में लगी हुई है। उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी।
बस में सवार यात्रियों का बयान
वहीं, बस में सवार यात्रियों ने मीडिया को बताया कि हम लोग आज सुबह करीब 4.30 बजे 41 लोगों के साथ दर्शन के लिए गांव से निकले थे, लेकिन गांव से कुछ किलोमीटर दूर जाने के बाद नेशनल हाईवे 56 पर मुख्य सड़क पर एक खड़े ट्रक में बस टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इन लोगों की मौत
हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है। उनकी पहचान सुहागपुरा क्षेत्र के 60 वर्षीय नाथूलाल पुत्र नारिया मीणा निवासी लंबा डबरा, 62 साल के गोपाल पुत्र रत्न मीणा, 50 वर्षीय हीरालाल पुत्र वाजिया मीणा और 45 वर्षीय रूपलाल पुत्र मॉर्निंग मीणा हैं। सभी निवासियां लांबा डाबरा सुहागपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Ind vs Pak World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले कोहली समेत इन खिलाड़ियों का आया बयान, जानें किसने क्या कहा