Rajasthan Crisis: सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
Rajasthan Crisis: राजस्थान में सियासी हलचल मचने के बाद सचिन पायलट ने पहला ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता है।;
Rajasthan Crisis: राजस्थान में सियासी हलचल मचने के बाद सचिन पायलट ने पहला ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले पायलट ट्विटर पर अपना बायो भी बदल चुके हैं।
सचिन पायलट का ट्वीट
अशोक गहलोत की सरकार के द्वारा उप मुख्यमंत्री के पद से हटाने के बाद सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। बता दें कि सचिन पायलट को राजस्थान के अध्यक्ष पद से भी निष्कासित कर दिया गया है। उनके साथ उनके करीबी मंत्रियों को भी गहलोत सरकार ने उनके पद से हटा दिया है।
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सचिन पायलट के बागी होते ही ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा कि सचिन पायलट मोदी सरकार के Puppet हो गए हैं।
BREAKING: #Sachin_pilot is "Puppet" in the hands of Modi Dirty Dept and #AmitShah Gang says #AshokGehlot #RajasthanPolitics
— Madhusudan Thakkar (@madhusudan41) July 14, 2020
एक ने लिखा कि कांग्रेस में सिर्फ उनके परिवार के लोग ही टॉप पर रह सकते हैं। बाकी सारे लोग बस पपेट हैं।
Even in Congress, only Gandhi family will lead from the top.
— Senthil Kumar Natesan ( செந்தில் குமார் நடேசன் ) (@sknatesan) July 12, 2020
Others will be puppets.
Does #Sachin_pilot or #JyothiradityaScindia is not competent than #RahulGandhi in Congress?