Viral Video: युवती की अस्मत पर हमला, मॉल के चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय सेल्समैन ने बनाया वीडियो, जानिए फिर क्या हुआ

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक मॉल में युवती की अस्मत पर हमला होने की खबर सामने आई है। यहां मॉल के चैंजिंग रूम में एक लड़की कपड़े बदल रही थी, तभी वहां के सैल्समेन ने उसकी फोटो खींचे और अश्लील वीडियो बना ली।;

Update: 2020-11-18 10:56 GMT

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक मॉल में युवती की अस्मत पर हमला होने की खबर सामने आई है। यहां मॉल के चैंजिंग रूम में एक लड़की कपड़े बदल रही थी, तभी वहां के सैल्समेन ने उसकी फोटो खींचे और अश्लील वीडियो बना ली। लड़की अपने भाई के साथ कपड़े खरीदने आई थी। जब उन्हें इस शर्मसार कर देने वाली हरकत का पता चला तो उन्होंने हंगामा मचा दिया। इस हरकत का विरोध कर देने पर दोनों को धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया। बाद में उनके परिजनों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में जाकर सैल्समेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।  जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सैल्समेन के खिलाफ केस दर्ज किया।

इस घटना की जानकारी का पता चलने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आगरा रोड के खानिया क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ यह वारदात हुई। युवती अपने भाई के साथ शॉपिंग करने गई थी। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर आने के बाद वे दोनो राजपार्क की ओर चले गए और वहां पर कुछ दुकानों पर उन्होंने कपड़े और अन्य सामान देखे।

उसके बाद क्षेत्र में स्थित एक बड़े मॉल में चले गए और वहां पर कुछ दुकानों पर कपड़ों के बारे में पड़ताल की। बाद में एक ब्राडेंड कपड़ों के शोरूम मे चले गए। वहां युवती को दो ड्रेस पसंद आई तो उसने शोरुम में ही बने चेजिंग रुम में इसे चैक किया। इस दौरान वहां खड़े सेल्समैन अनिल कुमार ने चुपके से चेंज करने के दौरान युवती का फोटो और वीडियो बना लिया। इस पर जब युवती की नजर पडी तो वह सहम गई और बाद में बिना खरीदारी करे ही शोरूम के मालिक के पास पहुंचे। मालिक को इस बारे मे जानकारी दी तो मालिक और सेल्समैन ने मिलकर दोनों को वहां से दौड़ा दिया।

Tags:    

Similar News