Rajasthan: भरतपुर की घटना पर सियासत शुरू, बीजेपी बोली- गहलोत सरकार में उपजी आपराधिक मानसिकता का परिणाम
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुई वीभत्स हत्या पर अब सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...;
BJP on Bharatpur Incident: राजस्थान के भरतपुर में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर दर्दनाक हत्या पर अब सियासत शुरू हो गई है। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही पात्रा ने प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे पर भी बयान दिया है।
संबित पात्रा ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राजस्थान के भरतपुर में जो दृश्य आपने देखा, वह वीभत्स दृश्य है। पात्रा ने कहा कि एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर चढ़ा कर युवक की दर्दनाक हत्या कर दी। ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है, बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है। पात्रा ने कहा कि जानकारी मिली है आज प्रियंका वाड्रा राजस्थान पहुंच रही हैं। मैं भाजपा के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते प्रियंका वाड्रा से मांग करता हूं कि वो सभा करने से पहले आज भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाएं, इस वीभत्स हत्या के दोषियों एवं प्रशासन पर कार्रवाई करके दिखाएं।
गजेन्द्र शेखावत ने भी सीएम गहलोत को निशाने पर लिया
वहीं, इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भरतपुर के बयाना क्षेत्र में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात दिल दहला देने वाली है, क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में था। इसलिए उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है। यह अत्यंत निंदनीय हादसा है, जो गहलोत सरकार के कार्यकाल में उपजी आपराधिक- अराजक मानसिकता का परिणाम है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। हमेशा दोनों पक्षों में झड़प होती रहती थी, लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के शख्स ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने करीब आठ बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे शख्स को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और बार-बार युवक पर ट्रैक्टर दौड़ाता रहा और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से सियासत गरमा गई है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan: भरतपुर में जमीनी विवाद में शख्स को ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला, लोग बचाने की बजाय बनाते रहे वीडियो