Corona Vaccine : राजस्थान के एक केंद्र पर लगेंगे सिर्फ 100 टीके, वैक्सीन लगने में लगेगा इतना समय
राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राय रन किया गया। सभी 33 जिलों में 102 वैक्सीन सेंटर्स स्थापित कर 2550 स्वास्थ्य कार्मिकों पर यह रन किया गया। इससे पहले प्रदेश में 2 जनवरी को 7 जिलों के 18 केन्द्रों पर 424 कोरोना वारियर्स के लिए यह रन आयोजित किया गया था।;
राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। यहां कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राय रन किया गया। सभी 33 जिलों में 102 वैक्सीन सेंटर्स स्थापित कर 2550 स्वास्थ्य कार्मिकों पर यह रन किया गया। इससे पहले प्रदेश में 2 जनवरी को 7 जिलों के 18 केन्द्रों पर 424 कोरोना वारियर्स के लिए यह रन आयोजित किया गया था। बता दें कि इन ड्राय रन के जरिए वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया पर गहन जांच की गई। इसमें पाया गया कि एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में 35 से 37 मिनट लग सकते हैं। वहीं राजस्थान में प्रतिदिन एक केंद्र पर 100 टीके ही लग पाएंगे।
कैसे किया गया मॉक ड्रिल
कोरोना वैक्सीन को लेकर हुए ड्राय रन के लिए प्रत्येक जिले में वैक्सीन सेंटर की तीन श्रेणियां बनाकर टीकाकरण का मॉक ड्रिल किया गया है। प्रथम श्रेणी में मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय, द्वितीय श्रेणी में सीएचसी, पीएचसी व शहरी डिस्पेंसरी तथा तृतीय श्रेणी में निजी चिकित्सा संस्थानों पर केन्द्र बनाए गए। प्रत्येक वैक्सीन सेंटर पर 25 वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। विभाग के प्रमुख शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जयपुर के वैक्सीन सेंटर्स का निरीक्षण किया। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कहा कि रन पूरी तरह सफल रहा और राजस्थान टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार है।
व्हाट्सएप ग्रुप से समन्वय
टीकाकरण के लिए जो टीमें बनाई जा रही हैं उनका व्हाट्सएप ग्रुप से समन्वय होगा। प्रत्येक ग्रुप में कलक्टर व सीएमएचओ जुड़े होंगे। हैल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण के लिए संबंधित टीकाकरण साइट्स पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। एडीएम चतुर्थ अशोक कुमार मॉनिटरिंग करेंगे। पूरी वैक्सीन प्रक्रिया में कम से कम 35 से 37 मिनट लगेंगे।