राजस्थान में कोरोना संक्रमण से सात और जानें गईं, 711 नए मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में सात और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 553 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 711 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 28500 हो गई। उनमें से 6803 रोगी उपचाराधीन हैं।;

Update: 2020-07-19 05:21 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में सात और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 553 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 711 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 28500 हो गई। उनमें से 6803 रोगी उपचाराधीन हैं। ्प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्राें में कर्फ्यू लगा हुआ है। राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय हैं। 

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को बाड़मेर में तीन, जोधपुर, पाली, राजसमंद व भरतपुर एक एक और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 553 हो गई है।

केवल जयपुर में ही 179 लोगों की मौत

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 66, भरतपुर में 46, कोटा में 29, अजमेर में 26, बीकानेर में 21, नागौर में 19 व पाली में 16, और धौलपुर में 14 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए। उनमें अलवर में 116, पाली में 96, जोधपुर में 94, बीकानेर में 67, जयपुर में 61 एवं कोटा में 54 नये मरीज शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

Tags:    

Similar News