राजस्थान के डूंगरपुर में स्थिति हुई खराब, उपद्रवी कर रहे पथराव, सीएम गहलोत ने हिंसक प्रदर्शन को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भुवाली के पास उपद्रवियों के प्रदर्शन से स्थिति बहुत तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां एनएच 8 पर अभी स्थिति तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।;
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भुवाली के पास उपद्रवियों के प्रदर्शन से स्थिति बहुत तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां एनएच 8 पर अभी स्थिति तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। उपद्रवी थोड़ी थोड़ी देर पथराव कर रहे हैं। उपद्रवियों ने एनएच 8 पर मोतली मोड़ के पास अतिथि होटल पर भी तोड़फोड़ की और वहां पर खड़े पुलिस के वाहनों को भी आग लगा दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के डूंगरपुर में युवाओं के हिंसक प्रदर्शन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदर्शनकारियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। इस बीच डूंगरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर आवागमन दूसरे दिन भी बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप में भी तोड़फोड़ की। गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि डूंगरपुर में उपद्रव व हिंसक प्रदर्शन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विरोध करने के संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल हो, शांतिपूर्ण प्रदर्शन हों लेकिन कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है।
घायल पुलिसकर्मियों का उपचार जारी
वहीं, पथराव में घायल बिछीवाड़ा थानाधिकारी को रेफर किया गया है। अन्य घायल पुलिस कर्मियों का बिछीवाड़ा व अन्य अस्पताल में उपचार जारी है। इधर पथराव में घायल एएसपी गणपति महावर का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घायल एएसपी ने बताया कि उन्होंने ट्रक के पीछे लटक कर अपनी जान बचाई। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं, कुछ वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन प्रदर्शनकारी काबू में नहीं आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में बिछीवाडा थानाधिकारी, कई पुलिसकर्मियों सहित डूंगरपुर उपखंड अधिकारी का ड्राइवर भी घायल हुआ है।
सुरजेवाला व डोटासरा ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला व प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान के डूंगरपुर जिले में प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने व कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है। सुरजेवाला ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में शुक्रवार को कहा कि 'प्रदेश के सुलझे हुए युवाओं से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि उत्तेजित मत होइये.... कानून को अपने हाथ में मत लीजिये। कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार मिल बैठकर बात करके हर मसले का हल निकाल सकती है।' प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने डूंगरपुर में आगजनी और तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा कि ये लोग हिंसा फैलाना चाहते है और जब कांग्रेस का शासन रहता है तो इनकी फितरत हमेशा हिंसा एवं अशांति फैलाने की होती है।