Rajasthan Corona : लगातार बढ़ रही संक्रमितों की रफ्तार, 2138 नए मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हालत यह है कि इस बीमारी ने प्रदेश सरकार की चिंता में इजाफा कर दिया है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1605 हो गई।;

Update: 2020-10-09 06:21 GMT

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हालत यह है कि इस बीमारी ने प्रदेश सरकार की चिंता में इजाफा कर दिया है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1605 हो गई। वहीं कोविड-19 के 2138 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,52,605 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हुई है। इससे मृतक संख्या बढ़कर 1605 हो गयी। जयपुर में अब तक 331, जोधपुर में 152, बीकानेर में 119, अजमेर में 113, कोटा में 105, भरतपुर में 84 व पाली में 69 मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,29,618 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2138 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,52,605 हो गयी जिनमें से 21,382 रोगी उपचाराधीन हैं।

जयपुर में 423, जोधपुर में 387, उदयपुर में 123, बीकानेर में 279, अलवर में 122, भीलवाड़ा में 125, अजमेर में 94, बांसवाड़ा में 12, बांरा में 15, बाड़मेर में 10, भरतपुर में 19, बूंदी में 7, चित्तौडगढ़़, 16, चूरू में 39, धौलपुर में 24, डूंगरपुर में 25, श्रीगंगानगर में 56, हनुमानगढ़ में 17, जैसलमेर में 8, जालौर में 21, झालावाड़ में 17, झुंझुनूं में 35, कोटा में 73, नागौर में 18, पाली में 4, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 14, सवाई माधौपुर में 2, सीकर में 95, सिरोही में 5 व टोंक में 16 नए पॉजिटिव सामने आए हैं।

Tags:    

Similar News