उदयपुर में भयानक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर स्कूटी पर जा पलटी, दंपति और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत

एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इलाके के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पलटने के बाद डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी तरफ से गुजर रही स्कूटी के ऊपर गिर गई। जिससे स्कूटी सवार दंपति और उसकी बेटी इसकी चपेट में आ गए।;

Update: 2021-03-20 05:23 GMT

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है। यहां गोगुंदा थाना इलाके में मजावड़ा के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी का कहर एक परिवार पर ऐसा कहर बन टूटा कि उनका पूरा परिवार ही खत्म हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इलाके के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पलटने के बाद डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी तरफ से गुजर रही स्कूटी के ऊपर गिर गई। जिससे स्कूटी सवार दंपति और उसकी बेटी इसकी चपेट में आ गए। कार के नीचे दबने से पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे में कार का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्कूटी सवार दंपति और बेटी पीर बाउ जी के दर्शन कर वापिस लौट रहे थे

गोगुंदा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि हादसे में सज्जन नगर मल्लातलाई निवासी राजेश (45) उनकी पत्नी आशा देवी (45) और बेटी नीलम (20) की मौत हुई है। राजेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ गोगुंदा में पीर बाउ जी के यहां दर्शन करने गए थे। वहां से वे तीनों स्कूटी से उदयपुर लौट रहे थे। इधर गुजरात नंबर की कार उदयपुर से गोगुंदा की तरफ जा रही थी। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। इस वजह से कार का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित हुई कार ने पलटी खाते हुए डिवाइडर क्रॉस कर सड़क के दूसरी ओर उदयपुर शहर की ओर आ रहे स्कूटी सवार राजेश, पत्नी आशा देवी और बेटी नीलम को चपेट में ले लिया।

Tags:    

Similar News