Jaipur Accident: दो ट्रकों को पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, 3 लोग जिंदा जले, 8 भैंस भी मारी गईं
Jaipur Road Accident : जयपुर में आज तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई है। इसमें चालक सहित तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। साथ ही ट्रक में ले जाए जा रही 8 भैंसों की भी मौत हो गई है। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।;
Jaipur Road Accident: जयपुर के दूदू में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यह घटना रामनगर मोड़ (Ramnagar Mod) के पास घटी, जिसमे 3 ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इसके बाद तीनों ट्रकों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है। एक ट्रक में करीब एक दर्जन भैंस और पशु सवार थे। इसमें से आठ भैंसों की मौत हुई है। घटना के तुरन्त बाद लोगों ने पुलिस और फायरब्रिगेड (fire brigade) को सूचना दी। दमकल की चार टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
Also Read : राजस्थान में छात्रों ने गैंग बनाकर की ऑनलाइन ठगी, एक करोड़ से अधिक का लगाया चूना
टक्कर के बाद ट्रक का डीजल टैंक फटने से लगी आग
पुलिस के मुताबिक मामला बुधवार सुबह दूदू इलाके (dudu area) का है। जब अचानक एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। इसके बाद ट्रक का डीजल टैंक फट गया, जिसके बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से ट्रक चालक और परिचालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि दूर- दूर तक सुनाई दी।
सात भैंसों को बचाया गया
सूचना पाते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि चालक-परिचालक समेत तीन लोगों की झुलसकर मौत हुई है, बाकी का उपचार चल रहा है। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में सात भैंसों की भी जलकर मौत हो गई है।