विदेशों में पढ़ाई करने का सपना होगा साकार, राजस्थान सरकार की योजना के तहत छात्रों को मिलेगी दो करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप
सरकार ने 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' के तहत 200 मेधावी छात्रों में विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने के फैसला किया है।;
जयपुर। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने राज्य मेधावी विद्यार्थियों (state meritorious students) को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी (Former pm Rajiv Gandhi) के 77वें जन्मदिवस के मौके पर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने वर्चुअल माध्यम से राजस्थान इनोवेशन विजन राजीव-2021 प्रोग्राम (Rajasthan Inovation Vesion Rajiv-2021 Program) का आयोजन किया गया था। इस समारोह की थीम सूचना तकनीकी से सुशासन थी। आजोयित कार्यक्रम में सरकार ने स्टार्ट-अप के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले युवा छात्रों को राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड (Rajiv Gandhi Innovation Award) देने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' (Rajiv Gandhi Scholarship For Acedmic Excillence) के तहत 200 मेधावी छात्रों को विदेश में शिक्षा दिलाने के लिए स्कॉलरशिप देने के फैसला किया है।
सरकार खर्च करेगी 100 करोड़ रुपये
अशोक गहलोत सरकार ने राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड के तहत पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कार देने का फैसला लिया है। इसमें प्रथम पुरस्कार के रुप में दो करोड़ रुपये (Two Crore rupees), दूसरे पुरस्कार के रूप में 1 करोड़ रुपये (one crore rupees) और तीसरे पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये (50 lakh rupees) की राशि दी जाएगी। राजस्थान सरकार अपनी इस योजना पर हर साल लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
सरकार शिक्षा पर दे रही खास ध्यान
सरकार ने शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्टार्ट अप के विस्तार करने का फैसला किया है। इसके साथ ही राजस्थान सरकार जोधपुर में भी करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से फिनटेक यूनिवर्सिटी को डवलअप करने की तैयारी में जुट गई है। वहीं जयपुर में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से एडवांस टेक्नोलॉजी की स्थापना जल्द की जा रही है।