फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला से 3 दिन तक सब इंस्पेक्टर ने किया रेप, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

ग्रामीण क्षेत्र के एक थाने में अपनी फरियाद लेकर गई एक महिला को ही थाने के सब इंस्पेक्टर ने हवस का शिकार बना लिया। इस सब इंस्पेक्टर ने महिला के साथ तीन दिन तक बलात्कार किया और पूर थाने में किसी को भी इस मामले की भनक तक नहीं लगने दी।;

Update: 2021-03-08 06:43 GMT

अलवर। क्या आपने कभी सोचा है कि हमारी रक्षा करने वाले ही भक्षक बन जाएं तो कैसा होगा। कानून की रखवाली करने वालों के सामने ही अब महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। राजस्थान के अलवर के ग्रामीण क्षेत्र के एक थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां ग्रामीण क्षेत्र के एक थाने में अपनी फरियाद लेकर गई एक महिला को ही थाने के (Sub Inspector) सब इंस्पेक्टर ने हवस का शिकार बना लिया। इस सब इंस्पेक्टर ने महिला (Sub Inspector Raped with complainant) के साथ तीन दिन तक बलात्कार किया और थाने में किसी को भी इस मामले की भनक तक नहीं लगने दी। अगर किसी को इस बात का पता भी चला तो उन्होंने मामले को दबाए रखा। महिला ने जब इस घिनौनी करतूत की थाने में रिपोर्ट दी तो हड़कंप मच गया। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिले के एक ग्रामीण थाने में 26 वर्षीय महिला ने परिवाद दिया कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है और वह उससे तलाक नहीं लेना चाहती। इस संबंध में उसके पति को पाबंद किया जाए।

थाना परिसर में बने अपने आवास पर ले जाकर किया बलात्कार

इस मामले में कार्रवाई करने की एवज में खेरली थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर भरत सिंह जादौन ने कार्रवाई के नाम पर महिला को बुलाया और उसके साथ दो, तीन और चार मार्च को लगातार तीन दिन तक थाना परिसर में बने अपने आवास पर ले जाकर बलात्कार किया। घटना के संबंध में रविवार को महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम देर रात्रि करीब 10 बजे खेरली थाने पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर तुरंत बलात्कार का मामला दर्ज किया और उसके बाद बलात्कार के आरोपी सब इंस्पेक्टर थाने के सैकेंड अफसर सब इंस्पेक्टर भरत सिंह जादौन निवासी दौसा को गिरफ़्तार कर लिया। मामले में देर रात तक रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम थाने पर मौजूद रहे।

पीड़िता का मेडिकल कराया

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है। सब इंस्पेक्टर भरत सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर पूछताछ की है। आरोपी सब इंस्पेक्टर को सोमवार को कठूमर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News