खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी भयानक आग, फिर हुआ ये कांड
बीकानेर जिले के लूनकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र के सुरानाणा गांव में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चों की दर्दनाक तरीके से जलकर मौत हो गई।;
बीकानेर। बीकानेर जिले के लूनकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र के सुरानाणा गांव में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चों की दर्दनाक तरीके से जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। यह आग इतनी खतरनाक थी कि इसकी दहशत आसपास के इलाकों तक फैल गई। पूरे इलाके में धुंआ ही धुंआ फैल गया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने बताया कि शुक्रवार रात झोपड़ी में लगी आग से धाई देवी जाट(75), अनीता (10) व मोनिका(8) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को सुन आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। यह आग इतनी खतरनाक थी कि इसकी दहशत आसपास के इलाकों तक फैल गई। पूरे इलाके में धुंआ ही धुंआ फैल गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चूल्हे से निकली चिंगारी की वजह से बताया जा रहा है।