कंटेनर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
जिले के गोगुंदा क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भयानक हादसा सामने आया। यहां एक कंटेनर ने दो बाईकों को टक्कर मारी दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक पर सवार युवकों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।;
गोगुंदा। जिले के गोगुंदा क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भयानक हादसा सामने आया। यहां एक कंटेनर ने दो बाईकों को टक्कर मारी दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक पर सवार युवकों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। दो बाइकों पर चार लोग सवार थे। हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कंटेनर पिंडवाला से उदयपुर जा रहा था। हादसा विजय बावड़ी के पास मोड़ पर कंटेनर के गलत साइड जाने से हुआ।
बाइक में लगी भयानक आग
पुलिस ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे गोगुंदा के पास एक कंटेनर और दो बाइक के बीच एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर एक बाइक में आग लगी थी। जिसे मौके पर पहुंचकर बुझाई गई। हादसे में एक बाइक पर सवार विक्रम (25) और राकेश (28) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे। जिनके शव को अन्य वाहनों की मदद से मोर्चरी भेजा गया। हादसे में घायल संजय और लाला भाई को एंबुलेंस की मदद से उदयपुर भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान तीसरे व्यक्ति लाला भाई की भी मौत हो गई।
हादसे के बाद हाइवे पर लगा लंबा जाम
वहीं, हाइवे पर हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कंटेनर और दोनों बाइक को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करवाई। पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। हादसा इतना भयानक था बाइक में भी भयानक आग लग गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ हाइवे पर जमा हाे गई। जिसके बाद वहां लंबा जाम लग गया।