कोरोना वायरस : राजस्थान में स्थिति चिंताजनक, अब तक 694 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां अब तक कुल 694 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 14 और लोगों की मौत हो गई है। r;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां अब तक कुल 694 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 14 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही रिकार्ड 1160 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 43243 हो गयी जिनमें से 11881 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटों में राज्य में 14 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर में सात, नागौर में दो, भीलवाड़ा में दो, जोधपुर में एक, पाली में एक, कोटा में एक और मरीज की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 694 हो गई है।
केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 195 हो गयी है जबकि जोधपुर में 84, भरतपुर में 53, अजमेर में 44, बीकानेर में 42, कोटा में 35, पाली में 31, नागौर में 28, अलवर में 16 और धौलपुर में 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में रिकार्ड 1160 नये मामले आए जिनमें अलवर के 207, जोधपुर के 163, जयपुर के 129, कोटा के 127, भरतपुर के 64, धौलपुर के 60, बाड़मेर के 59, बीकानेर के 48, जालौर के 47, भीलवाड़ा के 47 एवं अजमेर के 32 नये मरीज हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।